RAJASTHAN

चिकित्सा विभाग की ओर से फूड लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से फूड लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन

जयपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ.हंसराज भदालिया की ओर से नरैना में बस स्टैंड के पास स्थित ब्रह्म समाज धर्मशाला में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ.हंसराज भदालिया ने बताया कि इस संबंध में समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फूड बिजनेस ऑपरेटर को सूचना दी गयी। इस कैंप में कुल 14 आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिये तथा 01 आवेदन लाइसेंस के लिये प्राप्त हुए, जिन्हें मौके पर ही बनाकर खाद्य व्यापार से जुड़े आवेदनकर्ताओं को वितरित किया गया। इस शिविर से राज्य सरकार को कुल 8000 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। कैंप का प्रबंधन खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद यादव एवं अवधेश गुप्ता द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top