RAJASTHAN

मुहाना मण्डी में अव्यवस्थाओं की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

विधानसभा

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि कृषि उपज मण्डी समिति जयपुर के मुख्य मण्डी प्रांगण मुहाना में अव्यवस्थाओं की शिकायत की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। अवैध ढांचे मिलने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां धार्मिक जगह का रूप देकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने जैसा कोई मामला नहीं है।

गोदारा शून्यकाल में बगरू विधायक कैलाश चंद वर्मा द्वारा ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इस संबंध में उठाए गए सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को बताया कि मुहाना मंडी स्थित कॉमन ऑक्शन प्लेटफार्म पर कोई निर्माण अथवा स्वरूप परिवर्तन कर धार्मिक स्थान नहीं बनाया गया है। इस स्थल पर अन्य धार्मिक स्थलों की भाँर्ति गुम्बद सहित इबादत/प्रार्थना की कोई सामग्री की उपलब्धता एवं क्रय-विक्रय का कार्य नहीं होता है। मण्डी में समुदाय विशेष के द्वारा धार्मिक स्थान उपलब्ध कराने की मांग भी की जाती रही है लेकिन मण्डी नियमों में प्रावधान नहीं होने से धार्मिक आधार पर स्थान उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है। गोदारा ने सदन को विश्वास दिलाया कि मण्डी में विज्ञप्ति कृषि जिन्सों का क्रय-विक्रय सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो रहा है।

उन्होंने बताया कि मण्डी यार्ड में जब भी अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होती है, मण्डी समिति द्वारा उचित कार्रवाई की जाती है। हाल ही में सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया था जिसमें उपद्रवी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई भी की गई। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि पुलिस कमिश्नर एवं गृह विभाग के संज्ञान में भी मामला लाया गया है और शीघ्र ही अवैध निर्माण को पूर्ण रूप से हटा दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top