Delhi

फाॅलाेअप पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने खुद को लगाई थी आग, इलाज के दाैरान माैत  

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली जिला स्थित रेल भवन के पास पारिवारिक विवाद के चलते 25 दिसंबर को खुद को आग लगाने वाले बागपत निवासी जितेंद्र की गुरुवार रात मौत हो गई। घटना के बाद 95 फीसदी तक झुलस चुके जितेंद्र का इलाज नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था। यहां बीते दो दिन से उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। हालत बिगड़ने के बाद बीती रात जितेंद्र की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर की दोपहर सूचना मिली थी कि रेल भवन के पास एक युवक ने आग लगा ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला

कि आसपास के लोगों ने आग बुझाकर युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जांच में युवक की पहचान बागपत (उप्र) निवासी जितेन्द्र के रूप में हुई। वहीं पुलिस को घटनास्थल से दो पन्नों का अधजला सुसाइड नोट, पेट्रोल की एक बोतल, एक जला हुआ बैग और जूता बरामद हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला कि पारिवारिक विवादों के कारण जितेंद्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जांच में यह भी सामने आया कि जितेंद्र के परिवार का बागपत में एक अन्य परिवार के साथ विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से उसके परिवार के कुछ सदस्य जेल में हैं। इन परिस्थितियों से वह बेहद परेशान था। जितेंद्र शुक्रवार सुबह बागपत से दिल्ली आया और रेलवे भवन के पास एक गार्डन में खुद को आग लगा ली।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top