West Bengal

पुस्तक ग्राम पानीझोरा में लोक संस्कृति उत्सव शुरू

पुस्तक ग्राम पानीझोरा में लोक संस्कृति उत्सव शुरू  

अलीपुरद्वार, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कालचीनी प्रखंड के पुस्तक ग्राम पानीझोरा में लोक संस्कृति उत्सव शनिवार से शुरू हो गया। राज्य का पहला पुस्तक ग्राम पानीझोरा है। इस दो दिवसीय लोक संस्कृति उत्सव का जिलाधिकारी आर. बिमला ने उद्घाटन किया। उत्सव में न सिर्फ लोक संस्कृति बल्कि विविध भाषाओं के लोग मौजूद रहेंगे।

जिलाधिकारी आर. बिमला ने बताया कि इस उत्सव में क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प शामिल है। इसके अलावा स्टॉलों पर अलग-अलग भाषा के लोगों की पत्रिकाएं भी हैं। यह लोक संस्कृति उत्सव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

उद्यमियों का दावा है कि इस गांव में लोक संस्कृति उत्सव लोकप्रिय होगा और पर्यटक इस महोत्सव को देखने आएंगे। लोक संस्कृति उत्सव के साथ-साथ पूरे पुस्तक गांव में विभिन्न पौधे लगाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top