सोनीपत, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में मंगलवार की देर रात घने कोहरे के कारण तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन घटनाओं में
एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य दुर्घटनाओं में वाहन
क्षतिग्रस्त हुए, पर किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे
में तूड़े से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर सड़क
किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गया। चालक ट्रैक्टर के नीचे फंस गया, जिससे उसकी मौके
पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर में सहायक के रूप में मौजूद दूसरा व्यक्ति कूदकर अपनी जान
बचाने में सफल रहा। पुलिस ने मृतक के शव को नागरिक अस्पताल गोहाना में पोस्टमॉर्टम
के लिए भेज दिया।
दूसरी
घटना में हाईवे पर एक कैंटर ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। कार में मौजूद वकील
संदीप ने बताया कि वह दिल्ली कोर्ट जा रहे थे, जब कैंटर ने पीछे से उनकी कार को टक्कर
मारी। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कार को भारी नुकसान हुआ। कैंटर चालक
ने बताया कि कोहरे के कारण अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन की स्पीड ज्यादा होने से हादसा
हुआ।
तीसरी
घटना में एक तेज रफ्तार कार कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराकर बिजली के पोल से जा भिड़ी।
हालांकि, कार चालक बाल-बाल बच गया। इन घटनाओं
के बाद गोहाना-सोनीपत रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त
वाहनों को हटाया और यातायात बहाल किया।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना