Gujarat

मौसम में बदलाव से छाया रहा कोहरा

शुक्रवार सुबह से डभोई क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, वेगा, शिनोर चौराहा, शिनोर रोड, एसओयू रोड समेत क्षेत्रों में गहरा कोहरा छाया रहा।

वडोदरा, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य के मौसम में बदलाव के पूर्वानुमान के बीच शुक्रवार को वडोदरा में सुबह से गहरा कोहरा छाया रहा। डभोई से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मार्ग पर घने कोहरे से शून्य विजिबिलिटी हो गई। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह डभोई क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, वेगा, शिनोर चौराहा, शिनोर रोड, एसओयू रोड समेत क्षेत्रों में गहरा कोहरा छाया रहा। डभोई से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाने की सड़क पर विजिबिलिटी शून्य हो गई। इससे वाहन चालकों को सुबह-सुबह हेडलाइट जला कर वाहन चलाना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top