रेल विभाग का प्रयास जारी है कि रेलगाड़ियों के संचालन पर कोहरे का अधिक प्रभाव न पड़े : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
मुरादाबाद, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में कोहरे का असर अनेकों ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। ट्रेनों की प्रतीक्षा में यात्री स्टेशन पर परेशान नजर आए। सियालदह एक्सप्रेस, किसान, लिंक, सुपरफास्ट काशी विश्वनाथ, इंटरसिटी एक्सप्रेस आज भी घंटों लेट रही। मुरादाबाद मंडल की वीआईपी ट्रेन वंदे भारत भी कोहरे के कारण 10 मिनट प्रभावित रही।
सप्ताहभर से मंडल मुख्यालय पर अप और डॉउन दिशा की ट्रेनों में विलंब का असर देखा जा रहा है। कोलकाता से जम्मू को जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से आई, जबकि किसान एक्सप्रेस फिरोजपुर से डायवर्ट होने की वजह से डेढ़ घंटे देर से यहां पहुंची। देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस के यात्रियों को भी एक घंटे इंतजार करना पड़ा। वाराणसी से दिल्ली के बीच में चलने वाली सुपरफास्ट काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे देर से आई। दिल्ली से बरेली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों को यहां पौने दो घंटे उसका इंतजार करना पड़ा। मालदा टाउन को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस के कैंसिल होने से यात्री परेशान हुए।
मुरादाबाद रेल मंडल की वीआईपी ट्रेन वंदे भारत भी 10 मिनट प्रभावित रही। यह गाड़ी देहरादून से लखनऊ के बीच चलती है। वाराणसी-देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस निरस्त है। जबकि, देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली नैनी जनशताब्दी के विलंब से चलने की सूचना प्रसारित हुई। मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कोहरे का ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव स्वाभाविक है। फिर भी रेल विभाग का प्रयास जारी हैं कि रेलगाड़ियों के संचालन पर कोहरे का अधिक प्रभाव न पड़े।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल