West Bengal

राम नवमी पर फोकस, बंगाल बीजेपी छः अप्रैल के बाद करेगी अन्य सभी कार्यक्रम

शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में इस साल रामनवमी के सफल आयोजन पर पूरा ध्यान केंद्रित करने के लिए, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य इकाई ने 6 अप्रैल के बाद ही अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।

बीजेपी की राज्य समिति के एक सदस्य ने बताया कि इस बार राम नवमी के अवसर पर रिकॉर्ड संख्या में शोभायात्राएं निकालना पार्टी की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, हालांकि पार्टी की राज्य इकाई इन शोभायात्राओं के आयोजन से सीधे तौर पर नहीं जुड़ी है, लेकिन कई नेता और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इन आयोजनों में व्यस्त रहेंगे। यही कारण है कि पार्टी ने 6 अप्रैल के बाद ही सभी राजनीतिक कार्यक्रम तय किए हैं।

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, बीजेपी एक राजनीतिक दल के रूप में सीधे तौर पर इन आयोजनों से नहीं जुड़ी है, लेकिन यह हिंदुओं के लिए एक पवित्र दिन है। पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता इस आयोजन में भाग लेंगे।

उन्होंने आगे कहा, पिछले कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दौरान आम जनता की जबरदस्त भागीदारी देखी गई है। इस साल भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। हमारी पार्टी इस जनभावना की अनदेखी नहीं कर सकती।

इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही घोषणा की थी कि इस साल राम नवमी पर कम से कम दो हजार छोटी-बड़ी रैलियां निकाली जाएंगी।

उन्होंने कहा, इस साल राम नवमी को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। मैं भी उस दिन सड़कों पर रहूंगा। पिछले साल करीब 50 लाख हिंदू राम नवमी की रैलियों में शामिल हुए थे। तब एक हजार रैलियां निकली थीं, लेकिन इस साल दो हजार रैलियां होंगी और करीब एक करोड़ हिंदू इन रैलियों में शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top