जलपाईगुड़ी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के लाटागुड़ी रेंज के वन कर्मियों ने तस्करी से पहले एक उड़ने वाली गिलहरी को जब्त किया है। एक गिलहरी का खाल भी जब्त किया गया है। इस मामले में एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपितों के नाम जतन छेत्री, अरन गिरी और प्रेमा प्रधान हैं। तीनों सिक्किम के निवासी हैं।
सोमवार को लाटागुड़ी रेंज के रेंजर संजय दत्त ने पत्रकार सम्मलेन कर इसकी जानकारी दी।
संजय दत्त ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सिक्किम से गिलहरी की खाल की तस्करी की जायेगी। जिसके बाद वन कर्मियों ने मालबाजार संलग्न इलाके में अभियान चलाकर एक कार की तलाशी ली। इस दौरान कार से गिलहरी की खाल समेत एक जिंदा गिलहरी बरामद हुआ। जिसके बाद तीनों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, कार भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार