जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । चांदपोल स्थित ठिकाना रामचंद्र जी मंदिर में गुरुवार को नाग पंचमी के अवसर पर फूल बंगला उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में फूल बंगला झांकी सजाई गई। फूल बंगला मोर थीम पर बनाया गया। जिसमें नीले, हरा, ललाई लिए हुए कपड़ा ,फूल आदि लगाए गए। ठाकुर जी के सिंहासन के चारो तरफ मोगरे की माला का महल बनाया गया। जिसमें चोखाने, मोरी, तिबारी बनाई गई। जिसमें गुलाब की माला से चारों तरफ लकीरे बनाई कर फूल बंगले को सजाया गया। ठाकुर जी के पीछे मोगरे और गुलाब से लहरें डाली। सावने के महीने में मयूर का विशेष महत्व होता है। मोर रंग उत्साह और खुशी का प्रतीक होता है। इस माह में मोर के दर्शन बहुत शुभ होते है। इसलिए फूल बंगले को मोर की थीम दी गई।
फूल बंगला सजाने के बाद ठाकुर जी के सिंहासन के नीचे मयूर नाव बनाई गई। जिसे लकड़ी ,कपड़ा और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया।
महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि नाग पंचमी के दिन श्री राम दरबार को काली पोशाक धारण करवाई गई। जिसे विशेष रेशम से निर्मित किया गया है। इस काली पोशाक में चांदी का गोटा लगा हुआ है। ये गोटा लाइट की रोशनी में जगमगाता है। पोशाक में सच्चे मोती जड़े हुए है। बताया जाता है कि ये पोशाक ठाकुरजी को साल में एक ही बार नाग पंचमी को धारण करवाई जाती है।
नाग पंचमी के अवसर पर मंदिर के पट शाम 7 बजे से लेकर देर रात शाम तक खुले रहें । इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्त समाज द्वारा बधाई गान भी हुआ। जिसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप