-पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ, तस्वीर आई सामने
कोरबा, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ किसी और ने नहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था। जिस कुर्सी में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी कोरबा की पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल बैठी हुई नज़र आ रही है वह और कोई नहीं 100 करोड़ की ठगी करने वाले फ्लोरा मैक्स के सिटी सेंटर मॉल के ऑफिस की हैं, और रेनू अग्रवाल के बगल में जो शख्स दिखाई दे रहा हैं ये फ्लोरा मैक्स का मुख्य आरोपित अखिलेश सिंह हैं और साथ में ठगराज के कोर कमेटी के सभी महिला सदस्य हैं, जो अभी जेल में है।
एक दिन पहले तक नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की बैंक के कार्यक्रम की फोटो को फ्लोरा मैक्स के नाम से वायरल करने का हथकंडे अपना रहे थे। लेकिन अब इस पूरे प्रकरण के असली खेल से पर्दा उठ चुका है। कोरबा में फ्लोरा मैक्स पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का हाथ था। इसी के सरपरस्ती में कोरबा में यह कम्पनी फली फूली। हर कार्यक्रम में रेनू अग्रवाल जाती थी, कम्पनी के मुख्य सरगना से मंत्री के परिवार की नजदीकी थी।
उल्लेखनीय है की जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस शासनकाल में जांजगीर-चांपा और बिलासपुर के प्रभारी मंत्री भी थे, यही वजह हैं की इन जिलों में भी तेजी से फ्लोरा मैक्स कंपनी ने अपना जाल बिछाया।
इस पूरे मामले में वर्तमान में हो रहे आंदोलन के पीछे की कहानी को समझने की जरूरत है कंपनी का मुख्य सरगना सलाखों के पीछे हैं। छोटे एजेंटों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। कांग्रेस इन ठगों को बचाना चाहती है, कांग्रेस पीछे से इस आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं।
इधर इस मामले में भाजपा हमलावर हो गई है, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने आज मंगलवार काे कहा की, एक दिन पहले कांग्रेस की जिलाध्यक्ष बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी, अब जाकर रेनू अग्रवाल से पूछे की फ्लोरा मैक्स से कितना कमीशन लेकर घर आई थी और अपने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस पर कार्रवाई नहीं करने के लिए कितना कमीशन दिया था।
वहीं इस मामले में उद्योग मंत्री देवांगन का भी आज बयान सामने आया है जिसमें उन्हाेंने कहा कि, फ्लोरा मैक्स के मामले में पुलिस ने सरगना समेत सभी प्रमुख लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं। विस्तृत जांच चल रही है। भूपेश बघेल जिस फोटो को वायरल कर आरोप लगा रहे हैं वह उत्कर्ष बैंक की हैं ना की फ्लोरा मैक्स की। कल आंदोलनकारियों में भी बहुत सारी ऐसी महिलाएं शामिल होने का पता चल रहा है जो फ्लोरा मैक्स से पीड़ित नहीं हैं। शासन प्रशासन महिलाओं की समस्या का हल निकाल रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी