Bihar

बिहार में पूर्णिया शहर के कई मोहल्ले में घुसा बाढ़ का पानी

बाढ़ पीड़ितों से मिलते सदर विधायक

पूर्णिया, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्णिया शहर में सौरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पूर्णिया नगर निगम वार्ड संख्या- 41 और 42 खुश्कीबाग मिलनपाड़ा, नया टोला, महावीर टोला मैं बाढ़ का पानी घुस गया है। यह मोहल्ले सौरा नदी के किनारे बसे हुए हैं । इन बाद प्रभावित इलाकों शिवनगर इत्यादि में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से सदर विधायक विजय खेमका मिले ।

लोगों को सभी तरह के मदद की बात उन्होंने कही, तत्पश्चात मध्य विद्यालय खुश्किबाग स्थित स्कूल में प्रशासन द्वारा चल रहे सामुदायिक रसोई चिकित्सा साफ़ सफाई रौशनी तथा रहने की व्यवस्था का विधायक ने निरिक्षण किया । विधायक ने बाढ़ प्रभावित स्थल पर प्रशासन के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रोग्राम अधिकारी, नगर निगम सिटी मेनेजर ,पुलिस अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों को आपदा सहायता में कोई कठिनाई नहीं हो इसका निर्देश दिया ।

ईस्ट ब्लॉक कबैया पंचायत के बरबन्ना ह्युम पाईप पूल के अप्रोच पथ का विधायक ने अधिकारी के साथ निरिक्षण किया तथा एप्रोच पथ के कटाव स्थल को सैंड बैग से शीघ्र दुरुस्त करने को प्रोग्राम अधिकारी से कहा । विधायक ने कहा बाढ़ आपदा से प्रभावित गाँव एवं परिवारों की कठिनाई को दूर करने की व्यापक पहल स्वंय मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री कर रहे है । जिला प्रशासन पूर्णिया के रुपौली कसवा जलालगढ़ वैसा बायसी पूर्णिया पूर्व में प्रभावित बाढ़ पीड़ितों की सहायता में सक्रियता से जुटा हुआ है ।

विधायक के साथ चन्दन पासवान बिरेन्द्र सिंह पवन सहनी रवि कुमार वार्ड पार्षद पुत्र करण कुमार पूर्व मुखिया प्रदीप साह बबलू चौहान जिला परिषद सदस्य विवेका यादव सहित प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे |

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top