Bihar

नालंदा में बाढ़ की स्थिति, सौ एकड़ फसल जलमग्न

नालंदा के घरों में भरा पानी

बिहारशरीफ, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के लोकईन नदी में उफान आने से नालंदा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बढ़ते जलस्तर से नदी किनारे तटबंध टूट गया है, जिससे तकरीबन 100 घर पानी से घिर गए हैं। हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में 100 एकड़ खेतों में लगी धान की फसल नष्ट हो गई है। अनुमंडलीय एवं जिला जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण लोकईन नदी में उफान आ गया है। नदी का तटबंध भी टूट गया है और कई घरों में पानी भर गया है। इससे ग्रामीण को परेशानी का सामना पर रहा है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के जेई सुधांशु कुमार ने बताया कि बाढ़ की स्थिति देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पहल की जा रही है। जल्द ही स्थिति नियंत्रण में कर ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top