HimachalPradesh

नववर्ष पर सिद्धपीठ माता कालीस्थान में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

नाहन, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । नववर्ष 2025 के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के मंदिरों में जाकर परिवार की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। सिरमौर जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता कालीस्थान मंदिर नाहन में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। दूर-दराज से लोग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

रियासतकाल से प्रतिष्ठित यह मंदिर न केवल नाहन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों बल्कि हरियाणा से आए भक्तों के लिए भी आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं ने बताया कि नववर्ष पर माता काली के दर्शन कर वे अपने परिवार और व्यापार में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हैं।

मंदिर में उमड़ी भीड़ ने इस पवित्र स्थल की महत्ता को और बढ़ा दिया। भक्तों का विश्वास है कि माता काली का आशीर्वाद उन्हें आने वाले वर्ष में कठिनाइयों से बचाएगा और जीवन को सुखमय बनाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top