ग्वालपाड़ा (असम), 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रकृति का नियम भी बड़ा विचित्र है। मेघालय के गारो हिल्स के पहाड़ों से पानी नीचे उतरने के कारण जहां गारो हिल्स में तबाही से पीड़ित लोगों को कुछ राहत मिली है, वहीं पानी नीचे आ जाने के कारण असम के ग्वालपाड़ा जिले में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्वालपाड़ा के माटिया बामुनपारा में मेघालय के गारो हिल्स से आए पानी के कारण पूरे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ के कारण दुधनै नदी का तटबंध दो स्थानों पर टूट जाने के कारण सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
नंदेश्वर-दरंगगिरी सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। पानी लगभग एक किमी सड़क को क्षतिग्रस्त कर चुका है। बामुनपारा, नंदेश्वर का हाल यह है कि बीती रात 2 बजे के बाद अचानक पड़ोसी राज्य मेघालय के पहाड़ों से पानी नीचे उतर आया। रात को ही एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को बचाया। अचानक रात को पानी भर जाने के कारण घर के अंदर के सामानों और पशुओं का भारी नुकसान हुआ है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश