-इससे डिलीवरी दक्षता में 20 फीसदी सुधार और परिचालन लागत हुई कम
-टियर-2 शहरों में 190 चार्जर के साथ 38 ईवी चार्जिंग साइट की स्थापित
नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने डिलीवरी बेड़े में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को शामिल किया है। ई-कॉमर्स कंपनी ने 13 नवंबर को राजधानी नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में होने वाले अपने सस्टेनेबिलिटी एक्शन समिट 2024 से पहले ये जानकारी दी है।
फ्लिपकार्ट ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि उसने अपने डिलीवरी फ्लीट में 10 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती की है, जो एक मील का पत्थर है। कंपनी ने कहा उसकी यह उपलब्धि पिछले कुछ वर्षों में अंतिम मील डिलीवरी में ईवी के चरणबद्ध एकीकरण का परिणाम है, जो क्लाइमेट ग्रुप की ईवी 100 पहल के हिस्से के रूप में 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स अंतिम मील बेड़े को अपनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
वर्तमान में फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रिक बेड़े का 75 फीसदी हिस्सा दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई सहित टियर-1 शहरों में केंद्रित है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक उसके 55 फीसदी से अधिक किराना ऑर्डर अगस्त 2024 से ही ईवी के माध्यम से पूरे किए जा रहे हैं। इसके अलावा 2024 के त्योहारी सीजन में कंपनी ने लखनऊ, सोनीपत, लुधियाना, भुवनेश्वर, मालदा, हुबली और विजाग सहित टियर-2+ शहरों में 16 फीसदी से अधिक किराना डिलीवरी को पूरा करने के लिए अपने ईवी बेड़े का सफलतापूर्वक लाभ उठाया है, जिससे उच्च मांग के मौसम के दौरान इन क्षेत्रों में टिकाऊ और कुशल सेवा सुनिश्चित हुई।
कंपनी ने कहा कि ईवी को रणनीतिक रूप से अपनाने से उसके परिचालन क्षमता में काफी सुधार हुआ है, हब स्तर पर प्रति ऑर्डर लागत कम हुई है और पारंपरिक डिलीवरी वाहनों की तुलना में अंतिम मील डिलीवरी की गति में 20 फीसदी तक सुधार हुआ है। फ्लिपकार्ट ने अपने ईवी बेड़े का विस्तार करने के अलावा इस संधारणीय बदलाव का समर्थन करने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण निवेश भी किया है। इसके साथ ही प्रमुख टियर-2 शहरों में कुल 190 चार्जर की सुविधा वाले 38 समर्पित चार्जिंग साइट्स स्थापित करने के लिए अडानी समूह के साथ साझेदारी की है।
फ्लिपकार्ट ने कहा कि ईवी की सुविधा के लिए आगे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में लास्ट-माइल एग्रीगेटर मॉडल पेश किया है, जो आपूर्ति श्रृंखला संचालन को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों के एकीकरण को बढ़ाने के लिए ईवी-केंद्रित बेड़े संचालकों के साथ सहयोग कर रहा है। फ्लिपकार्ट में आपूर्ति श्रृंखला, ग्राहक अनुभव और ई-कॉमर्स व्यवसाय के समूह प्रमुख, हेमंत बद्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि 10 हजार से अधिक ईवी की तैनाती के साथ, हमने जो हासिल किया है वह एक लॉजिस्टिक बदलाव से कहीं अधिक है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर