RAJASTHAN

जयपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा फ्लाइट शेड्यूल

जयपुर

जयपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का शेड्यूल लगातार गड़बड़ा रहा है। इसके चलते जयपुर से वाराणसी जाने वाले पैसेंजर को परेशान होना पड़ रहा है। स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा जयपुर से वाराणसी के लिए शुरू की गई डेली फ्लाइट गुरुवार को एक बार फिर आखिरी वक्त पर रद्द हो गई। हालांकि एयरलाइंस कंपनी द्वारा सभी को रिफंड दिया गया। आखिरी वक्त पर हुए फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से काफी यात्री अपने निर्धारित वक्त पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली, गुवाहाटी और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।

इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली, गुवाहाटी और अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर जयपुर एयरपोर्ट से गुरुवार के दिन उड़ान नहीं भर पाई। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट आईएक्स – 1199 जो दोपहर 12:20 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन फ्लाइट दोपहर 2:10 बजे बाद दिल्ली के लिए उड़ान भर पाई।

इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस की गुवाहाटी फ्लाइट आईएक्स – 1953 जिसे दोपहर 2:15 पर गुवाहाटी के लिए उड़ान भरनी थी। वह शाम 5 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ान भर पाई। इसी तरह स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी – 2961 जिसे शाम 5:05 पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरनी थी। वह अब रात 8:10 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top