श्रीनगर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण सोमवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि रनवे पर बर्फ हटाने का काम जारी है। सभी एयरलाइनों ने सुबह 9ः30 बजे के बाद अपनी उड़ानें स्थगित कर दी हैं।
शनिवार और रविवार को घने कोहरे के कारण हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित हुआ जिससे उड़ानों में देरी, डायवर्जन और रद्दीकरण हुआ।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता