Haryana

सोनीपत में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग योजना में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन को किराए पर दिए फ्लैट

सोनीपत: उपायुक्त डा. मनोज कुमार कुंडली औद्योगिक         क्षेत्र में निरीक्षण करते हुए

सोनीपत, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले में सरकार की अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (एआरएचसी) योजना के तहत हाउसिंग

बोर्ड के 1669 खाली फ्लैट इंडस्ट्रियल एसोसिएशन को 20 से 25 साल की अवधि के लिए किराए

पर दिए जाएंगे। मंगलवार को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह योजना शहरी गरीबों,

प्रवासी श्रमिकों, छात्रों और कम आय वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है, ताकि उन्हें

किफायती और सुरक्षित आवास उपलब्ध हो सके। इस पहल का उद्देश्य शहरी गरीबी और आवास संकट

को कम करना है।

मंगलवार

को उपायुक्त ने कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-7, सेक्टर-10, 18, 19, 35, 60,

63 और 8 में स्थित इन फ्लैटों का निरीक्षण किया। इसके बाद राई रेस्ट हाउस में इंडस्ट्रियल

एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये

फ्लैट केवल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन को ही किराए पर दिए जाएंगे। बैठक में बताया गया कि

सेक्टर-10 में 66, सेक्टर-18 में 366, सेक्टर-17 में 239, सेक्टर-19 में 3, सेक्टर-35

में 58, सेक्टर-60 में 930, सेक्टर-63 में 4 और सेक्टर-8 में 3 फ्लैट उपलब्ध हैं। ये

फ्लैट लगभग 300 वर्ग फीट के हैं और पानी, बिजली, स्वच्छता, रसोई जैसी बुनियादी सुविधाओं

से लैस हैं। हालांकि, इनकी मरम्मत का जिम्मा संबंधित संगठन को उठाना होगा।

डॉ.

मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट में इस योजना की घोषणा की थी और

उनके निर्देश पर तत्काल कार्य शुरू कर दिया गया। यह योजना दो मॉडलों पर आधारित है सरकारी

आवासों को एआरएचसी में बदलना और निजी भागीदारी को बढ़ावा देना। किराया स्थानीय बाजार

दरों के अनुसार किफायती रखा जाएगा, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और

निम्न आय वर्ग (एलआईजी) को लाभ होगा।

बैठक

में कुंडली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने सेक्टर-60 में टीडीआई और एचएसआईआईडीसी को जोड़ने

वाले पुल की मांग उठाई, जहां सबसे ज्यादा 930 फ्लैट हैं। उपायुक्त ने बताया कि ड्रेन

नंबर 8 पर पुल के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

उन्होंने एसोसिएशन से फ्लैटों का दौरा कर अपनी पसंद बताने को कहा, ताकि आवंटन प्रक्रिया

पूरी की जा सके। बड़े औद्योगिक क्षेत्रों के फ्लैट दूसरे चरण में उपलब्ध होंगे। इस

योजना को श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

बैठक में कुंडली, राई और बड़ी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top