
नरसिहंपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने रंगपंचमी बुधवार, 19 मार्च को और ईद- उल- फितर 31 मार्च को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था के उद्देश्य से प्रशासनिक अमले के साथ संयुक्त रूप से मंगलवार को गाडरवारा शहर में फ्लैगमार्च निकालकर भ्रमण किया गया। आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने, असामाजिक, उपद्रवी तत्वों में कानून का भय उत्पन्न करने, शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से यह फ्लैगमार्च निकाला गया।
यह फ्लैगमार्च गाडरवारा शहर के विभिन्न मार्गों और चौराहों से होते हुए निकाला गया। यह फ्लैगमार्च गाडरवारा नालंदा स्कूल पानी की टंकी से प्रारंभ होकर महावीर भवन, शक्ति चौक, झंडा चौक, पुराना गल्ला मंडी, पुराना बस स्टेंड, कुचबंदिया मोहल्ला, अलका टॉकीज से होते हुए वापस थाना पहुंचा। फ्लैगमार्च के दौरान आम जनता से जिले में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मानने का दिया संदेश दिया। इस फ्लैगमार्च का बदमाशों, असामाजिक, उपद्रवी तत्वों में कानून- व्यवस्था का भय और जन सामान्य में सुरक्षा के भाव के साथ सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। इस अवसर पर एसडीएम कलावती व्यारे, तहसीलदार, गाडरवारा थाना सहित आसपास थानों के प्रभारी, प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद था।
(Udaipur Kiran) तोमर
