Bihar

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ध्वज पूजन एवं गुरु दक्षिणा उत्सव का आयोजन

गुरु दक्षिणा

सहरसा, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कांठो पंचायत के शंकरपुर गांव के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा ध्वज पूजन एवं गुरु दक्षिणा अर्पण कर गुरु दक्षिणा उत्सव मनाया।

मौके पर संघ के बौद्धिक प्रमुख कार्तिक कुमार ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में आने से मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव, आचरण एवं अनुशासन सीखाता है। पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है। यही कारण है कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सौ साल होने जा रहा है। एवं अपने को संगठित एवं मातृभूमि की सेवा में उतरोत्तर प्रगति की ओर है। गुरु की महत्ता क्या होती है। इस पर उन्होंने कहा कि गुरु की कृपा अंधकार से प्रकाश की ओर, अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाने का कार्य करती है। जिसने भी अपने गुरु को जीवन में सम्मान नहीं दिया वो कभी सुखी नहीं रह सकता।

मौके पर मुख्य शिक्षक नवीन कुमार मिश्रा, विद्यावरन सिंह, ग्रामीण स्वयंसेवक रणजीत सिंह, अशोक सिंह, ठाकुर बिजली सिंह, सतीश सिंह, सुधीर सिंह, मिलन कुमार, विशाल खेतान, नितेश कुमार, करण कुमार सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top