CRIME

पढ़ने की उम्र में कर रहे चोरी, तीन ट्रैक्टर के साथ पांच युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार

बलिया, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

बलिया पुलिस ने चोरी के तीन ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिलों के साथ पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आए सभी शातिर चोर काफी कम उम्र के हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर श्यमाकान्त के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को मुकेश कुमार यादव निवासी चन्द्रशेखर नगर थाना कोतवाली की तहरीर पर ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए पुलिस टीम बना कर लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, एसओजी प्रभारी हितेश कुमार व कोतवाली पुलिस टीम ने हनुमान मन्दिर के पास रोहित कुमार सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह निवासी चतरा थाना कोपा जिला छपरा बिहार, अश्वनी सिंह पुत्र मदन मोहन सिंह निवासी फेफना, आशीष सिंह पुत्र मदन मोहन सिंह निवासी फेफना, हेमन्त सिंह पुत्र हरेराम सिंह निवासी कुरेजी थाना गडवार व रामकरन पुत्र श्रीराम निवासी सूर्यपुरा थाना सुखपुरा को चोरी के तीन ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिल के साथ मध्यरात्रि के बाद हिरासत में लिया गया। एसपी के अनुसार पकड़े गए सभी युवकों की उम्र 19 से बीस वर्ष के बीच है। इनमें दो सगे भाई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top