CRIME

पांच वर्षीय लापता उमरा का शव बरामद,

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी

डेहरी आन सोन, 24फरवरी (Udaipur Kiran) । रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना के न्यू डिलिया मस्जिद गली से गत 31 दिसम्बर से लापता पांच वर्षीय उमरा का शव मुहल्ले के पानी लगे गड्ढे से सोमवार सुबह बरामद किया गया।

शव मिलने के बाद स्वजनो में कोहराम मची है ।मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।परिजनों ने हत्या कर शव को पानी लगे गड्ढे में फेकने आरोप लगाया है। एसपी-एएसपी,थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे है।

घर के पास एक गंदे जलजमाव वाले गड्ढे से पुलिस ने आधे सड़ चुके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा है।पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

पुलिस के अनुसार गत 31 दिसम्बर के शाम वह घर से पड़ोस के दुकान में कुछ खरीदने गई थी ।तभी से वह लापता थी।उसकी बरामदगी को ले पुलिस प्रशासन ने एक टीम गठित किया था।लेकिन सफलता नहीं मिली।

एसपी रौशन कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। सभी थाने को बच्ची के किसी भी प्रकार के कोई सुराग मिलने की हर कोशिश करने का निर्देश दिया गया था।

राज्य सभा सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा , युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष तोराब नियाज़ी, राजद नेता शाहनवाज खान, उप मुखिया गुलबहार खान ने एसपी से उमरा की बरामदगी की मांग किया था।लोग सड़क पर भी उतरे थे।

एसपी ने पूरा भरोसा जताते हुए कहा था कि यह बच्ची मेरे परिवार के सदस्य जैसी है हर कीमत पर हरमुमकिन प्रयास में हम लोग लगे हुए हैं ।आगे और भी बेहतर तरीके से बच्ची को ढूंढने की हर कोशिश की जाएगी ।उन्होंने समाजसेवियों से भी बच्ची को ढूंढ निकालने में पुलिस की मदद की अपील किया था।

———

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top