राजौरी 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजौरी जिले के अपर शादरा इलाके की पांच वर्षीय बच्ची बुधवार को कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी की पांच वर्षीय बच्ची की कुत्ते के काटने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान समरीन कौसर 05 पुत्री मोहम्मद शफायत के रूप में हुई है जिसे गंभीर चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच बीएमओ थानामंडी डॉ. रुकसाना ने कहा कि बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी