RAJASTHAN

पांच साल की बच्ची पर कुत्तों का हमला, सिर, कमर और पैर पर दस जगह नोचा

कुत्तों ने बच्ची के सिर, गर्दन, कमर और पैर पर 10 जगह नोच लिया

भरतपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के कोतवाली थाना इलाके के नदिया मोहल्ले में घर से 50 मीटर दूर स्थित दुकान पर दूध लेने गई पांच साल की बच्ची पर एक साथ चार कुत्तों ने हमला कर दिया। कुछ सैकेंड में ही कुत्तों ने बच्ची के सिर, गर्दन, कमर और पैर पर 10 जगह नोच लिया। वहां मौजूद एक युवक ने बच्ची को बचाया।

नदिया मोहल्ला निवासी कृष्ण मुरारी ने बताया कि घर के ही एक कमरे में मैंने किराना की दुकान खोल रखी है। मैं दुकान में था। मेरी पत्नी मूर्ति ने बेटी सुइता (5) को दूध लाने भेज दिया। गली में 50 मीटर दूर ही एक दुकान पर दूध मिलता है। सुइता अक्सर छोटा-मोटा सामान ले आती है। वह खुशी-खुशी घर से निकली। कुछ ही देर बाद पड़ोस में रहने वाला एक युवक बेटी को गोद में लेकर दुकान पर पहुंचा। बेटी जोर-जोर से रो रही थी। युवक ने बताया बच्ची को कुत्तों ने काट लिया है। सुइता की मां मूर्ति ने बताया कि गली में कुत्तों का आतंक है। पहले भी कुत्ते चार-पांच बच्चों पर हमला कर चुके हैं। चार कुत्तों ने सुइता को घेर कर हमला किया। घसीटने की कोशिश की। बच्ची को तुरंत आरबीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया और छुट्‌टी दे दी। मौके पर अगर लोग न होते तो कुत्ते बच्ची को लहूलुहान कर देते। बच्ची बहुत सहमी हुई है।

मूर्ति ने बताया कि मोहल्ले के लोग कई बार आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, नगर निगम की टीम कार्रवाई नहीं करती। बारिश के सीजन में कुत्ते हिंसक हो जाते हैं। जब नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा- ऐसी घटना हुई है तो उस संबंध में कार्रवाई करेंगे। बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई तो चल ही रही है। कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई भी करेंगे। अलग से टेंडर कर देंगे या कर्मचारियों की टीम बना देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top