मीरजापुर, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में शनिवार की देर शाम हादसे में पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। बुआ के घर से लौटकर बोलेरो के पीछे खड़े बालक साबिर को चालक द्वारा गाड़ी पीछे करते समय वाहन के पहिया से कुचल गया।
सोनगढ़ा गांव के मंजूर अली अपने परिवार के साथ बोलेरो से प्रयागराज के भारतगंज स्थित बहन जरीना के घर एक कार्यक्रम में गए थे। वापस लौटने पर बोलेरो चालक ने गाड़ी पीछे करते समय ध्यान नहीं दिया, जिससे बालक वाहन के नीचे आ गया। गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन तुरंत पीएचसी हलिया ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीएचसी प्रभारी डॉ. विवेक खरे के अनुसार सिर में गंभीर चोट लगने से बालक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम छा गया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा