CRIME

धार्मिक कार्यक्रम  में चेन चोरी मामले में पांच महिलाओं को भेजा जेल

फोटो / औरैया

औरैया, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद की कोतवाली अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबरपुर लक्ष्मी नगर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के विराम दिवस पर चेन खींच कर भाग रही पांच महिलाओं को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उन्हें साेमवार काे जेल भेजने की कार्रवाई की है।

अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेन स्नेचिंग करने वाले गैंग की पांच शातिर महिलाओं काे रविवार की देर शाम भागवत कथा में आरती के

दाैरान चेन स्नेचिंग करते हुए पकड़ा गया था। भीड़ ने पुलिस काे सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने सभी महिला स्नेचराें से पूछताछ की गई ताे उन्होंने कई और मामलों में लिप्त हाेने की जानकारी दी। पकड़ी चेन स्नेचराें में बरखा (25) पत्नी रोहित, काजल हरिकिशन, रंजीता पत्नी देवू, गाैरी (40) राजन और मंगली पत्नी श्याम हैं। सभी इटावा जनपद के सिविल लाइन की रहने वाली हैं। सभी आराेपित महिला स्नेचराें का शारीरिक परीक्षण कराकर आज न्यायालय पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top