CRIME

सपा नेता हरीश लाखा समेत पांच लाेगाें पर रंगदारी का केस दर्ज

आरोपी सपा नेता हरीश लाखा

बरेली, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के नेता हरीश लाखा की मुसीबतें बढ़ गई है। उनके खिलाफ किसान को प्रताड़ित कर करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा करने और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना समेत कई संगीन आरोप लगे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को सपा नेता लाखा और चार अन्य साथियों समेत पांच लाेगाें के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना कैंट क्षेत्र के गांव मोहनपुर नकटिया निवासी किसान राजकुमार ने अपनी पैतृक जमीन बेचकर देहात में दूसरी भूमि का सौदा किया था। सौदे में भारी रकम चुकाने के बावजूद भूमि स्वामी विजया ने उसका बैनामा नहीं किया। न्याय की आस में पीड़ित किसान ने कोर्ट का रुख किया, जहां से जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक (स्टे) लगा दी गई थी। लेकिन कोर्ट के आदेश की खुलेआम अवहेलना करते हुए सपा नेता हरीश लाखा ने न केवल उस जमीन का एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया, बल्कि विरोध करने पर किसान और उसके रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी भी दी।

किसान के आरोपों के मुताबिक, लाखा ने अपने गुर्गों के जरिए उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से पिटवाया और करोड़ों की रंगदारी की मांगी। पीड़ित की शिकायत पर शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना कैंट में हरीश लाखा और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि लाखा इससे पूर्व भी जमीन के धंधों और विवादित गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में फरीदपुर सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट मांगा था। ऐसे में इस केस के चलते पार्टी की छवि पर असर पड़ सकता है और इसको लेकर अंदरूनी हलचल तेज हो गई है।

—————–

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top