बिहारशरीफ, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
नालन्दा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन और चार ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
गिरियक थाना प्रभारी साकेंद्र कुमार बिंद ने गुप्त सूचना के आधार पर पंचाने नदी क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन में लगी एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
ट्रैक्टरों में पीले बालू का ओवरलोड पाया गया।अभियान के दौरान ट्रैक्टर चालकों में से एक इंजन लेकर भागने में सफल रहा जबकि जेसीबी चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि अवैध बालू खनन रोकने के लिए अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। पंचाने नदी क्षेत्र में संध्या के समय की गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना देकर प्रशासन का सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे