CRIME

अवैध रूप से पेट्रोलियम ऑयल ले जा रहे पांच वाहन जब्त

गुवाहाटीः जोराबाट इलाके में अवैध रूप से पेट्रोलियम ऑयल ले जा रहे जब्त किये गये  पांच वाहन।

गुवाहाटी, 10 फरवरी (हि.स,)। गुवाहाटी जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने अवैध रूप से पेट्रोलियम ऑयल ले जा रहे पांच वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान मेघालय से मोरीगांव, कलंपार, जागीरोड और गुवाहाटी की ओर अवैध रूप से पेट्रोलियम ऑयल लेकर जा रहे पांच वाहनों को जब्त किया गया है।

सभी वाहनों में ड्रम में भरकर अवैध तरीके से पेट्रोलियम ऑयल ले जाया जा रहा था। इस मामले में (एएस-01एनसी-4298, एएस-01आरसी-4893, एएस-01एनसी-1816, एएस-21एसी-1916 और एएस-01पीसी-9127) वाहन के चालकों को हिरासत में लिया गया है। चालकों से पूछताछ की जा रही है। जब्त किए गए तेल को तेल टैंकरों से चुराए जाने की आशंका पुलिस ने व्यक्ति की है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top