Uttrakhand

पांच हजार का इनामी नशा तस्कर स्मैक के साथ गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली पुलिस ने पांच हजार के इनामी नशा तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित आरोपितों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसी के चलते पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच हजार के इनामी वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लादपुर कला थाना कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के पास से 10.60 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपित के खिलाफ नशा तस्करी के पूर्व में भी दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top