Uttar Pradesh

पांच हजार करोड़ रुपए से 10 लाख युवा होंगे आत्मनिर्भर : राकेश सचान

पांच हजार करोड़ रुपए से 10 लाख युवा होंगे आत्मनिर्भर

कानपुर,23 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रति वर्ष एक लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज के पांच लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी योजना है कि आगामी 10 वर्ष में 10 लाख युवाओं को इस योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। यानी करीब पांच हजार करोड़ रुपए के ऋण से 10 लाख युवा 10 साल में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। यह बातें रविवार को कानपुर के एचबीटीयू के शताब्दी भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कही।

कानपुर एवं लखनऊ मण्डल का संयुक्त द्वि-मण्डलीय सीएम युवा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। सीएम युवा मेगा क्रेडिट कैम्प का शुभारम्भ राकेश सचान, कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग एवं रेशम विभाग के कर कमलों द्वारा किया गया। मेगा क्रेडिट कैम्प में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लाभान्वित लखनऊ एवं कानपुर मण्डल के लगभग 1000 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को चेक वितरण कर सम्मानित किया गयाl आयोजन में सीएम युवा एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, साथ ही साथ सीएम युवा के अंतर्गत मशीनों की आपूर्ति करने वाले वेंडर्स द्वारा भी अपनी मशीनों का प्रदर्शन किया गया।

आयोजन में विभिन्न जनपदों से आये लगभग 1000 भावी उद्यमियों का सी०एम० युवा के अंतर्गत पंजीकरण किया गया। सीएम युवा के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा दिव्यांगजन को भी योजनान्तर्गत आच्छादित करने के लिये पंजीकरण कैम्प लगाया गया।

उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 1,07,308 आवेदन इस योजना में प्राप्त हो चुके हैं एवं 18,824 को ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। योजना के तहत प्रदेश में अब तक 7,283 आवेदनों में ऋण वितरित किया जा चुका है। कानपुर एवं लखनऊ मंडल के जनपदों में अब तक 15,687 आवेदन ऑन लाइन पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं, जिनके सापेक्ष बैंकों द्वारा 4038 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं एवं 1893 को ऋण वितरित किया जा चुका है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top