CRIME

सरकारी संस्थानों के बाहर से वाहन चोरी करने वाले पांच चोर गिरफ्तार

चाेरी के वाहन के साथ पकड़े गये चाेर

लखनऊ, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुशांत गोल्फ सिटी थाना की पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग के पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के आठ दो पहिया वाहन बरामद किया है।

प्रभारी ​निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीजीआई हैवतमऊ निवासी सत्यम रावत उर्फ लाली,सनी गौतम, अभिषेक रावत, उसरीखेड़ा निवासी राज रावत और मोहनलालगंज के दहिहर गांव का रहने वाला अमित कुमार रावत वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त है। एक सूचना के बाद इस्कान मंदिर के पहले एक खाली प्लाट की तरफ दबिश देकर पुलिस टीम ने इन व्यक्तियों को पकड़ा है।

पूछताछ में इन लोगों बताया गया कि अस्पतालों, अन्य सरकारी संस्थानों के बाहर खड़ी मोटर साइकिल को चोरी कर लेते हैं। इसके बाद उन वाहनों को झाड़ियों छिपा देते और मौका देखकर ग्राहक तय कर उन्हें बेच देते हैं। प्राप्त पैसों को आपस में बराबर हिस्सों में बाँटकर अपना शौक पूरा करते हैं।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top