फिरोजाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार की देर रात्रि में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक वृद्धा से शराब के नशे में धुत एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता भीख मांगकर पेट पालन करती है। पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक वृद्धा भीख मांगकर पेट पालन करती है। पीड़िता के अनुसार सोमवार की देर रात्रि में शराब के नशे में धुत एक युवक उसकी झोपडी में घुस आया और उसने वृद्धा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। इधर घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल पीड़िता को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। फॉरेंसिक व डॉग स्वायड टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि झोपड़ी में रहने वाली एक वृद्धा के साथ शराब के नशे में एक युवक ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता मांगकर खाती थी। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़