CRIME

बाहरा विवि रैगिंग मामले में पांच छात्रों को किया गिरफ्तार

Ragging

सोलन, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोलन जिले के अंतर्गत निजी विवि बाहरा में सामने आए रैगिंग मामले में अभी तक कुल पांच आरोपी छात्रों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है । पीड़ित छात्र द्वारा उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज किए जाने के बाद तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले की जांच करते हुए वारदात में सलिप्त दो अन्य आरोपियो कार्तिक ( 19) पुत्र प्रवीण कुमार निवासी गांव सुनारली डा० करलोटी तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर तथा सक्षम ( 22) पुत्र राम लाल निवासी गांव प्लाना डा० काजर तहसील ठियोग जिला शिमला को पुलिस थाना कण्डाघाट की टीम द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन गिरफ्तार किए आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल भी कर रही है ।

विश्विद्यालय का एक्शन

दूसरी ओर रैगिंग मामले में बाहरा विश्विद्यालय ने कहा है कि एन्टी रैगिंग कमेटी द्वारा बैठक की गई जिसमें दो छात्रों कार्तिक और सक्षम को तुरन्त प्रभाव से विश्विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है । जबकि करण डोगरा और दिव्यांश दोनों को विश्विद्यालय होस्टल से बाहर कर दिया गया है और आगामी जांच तक इन्हें विश्विद्यालय से भी दंड स्वरूप निष्कासित किया गया है । वहीं विवि एन्टी रैगिंग कमेटी ने एक अन्य छात्र विशाल को भविष्य में ऐसी किसी वारदात से सतर्क रहने की हिदायत दी है ।

अभिभावकों में दहशत

बाहरा विवि में हुई इस जघन्य रैगिंग के बाद अन्य विश्विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सहमे हुए हैं । उनका कहना है कि वह अपनी कमाई व बैंकों से लोन लेकर अपने बच्चों को भारी भरकम फीस देकर उच्च शिक्षा करवा रहे हैं । लेकिन इस घटना से उन्हें गहरा धक्का लगा है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top