बलिया, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस ने बिहार से तस्करी कर लायी गई लगभग चालीस लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की है। बिहार के आरा जिले के रहने वाले पांच तस्कर गिरफ्तार किये गए।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने शुक्रवार को यह बताया कि एक स्कार्पियो गाड़ी से पकड़े गए तस्करों के कब्जे से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम जनेश्वर मिश्र पर बने पुलिस पिकेट पर वाहनों की चेकिंग में लगे थे। पुलिस टीम बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन बिहार की तरफ से आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो कुछ दूर पहले ही वाहन को रोककर वाहन चालक के द्वारा पीछे मोड़ने का प्रयास किया जाने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पिंटू कुमार पुत्र दिलीप शाह निवासी बिहियां वार्ड नं 14 थाना बिहियां जिला भोजपुर, अरविन्द कुमार पुत्र सत्यनरायन यादव निवासी टिपुरा वार्ड नं 12 थाना बिहियां जिला भोजपुर, लवकुश तिवारी पुत्र स्व रवीन्द्र तिवारी निवासी विशनपुरा वार्ड नं 12 थाना उदवन्तनगर जिला भोजपुर, मुन्ना कुमार पुत्र बलिस्टर ठाकुर निवासी चन्दवा वार्ड नं 14 थाना नवादा जिला भोजपुर व विकास कुमार तिवारी पुत्र मिथिलेश त्रिवेदी निवासी धराहरा बिहियां वार्ड नं आठ थाना बिहियां जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से बरामद नशीले पदार्थ हेरोइन को इलेक्ट्रानिक तराजू से तौला गया तो प्रत्येक पन्नी में 40-40 ग्राम कुल 200 ग्राम पाया गया। वहीं, स्कार्पियो को सीज कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी