Uttrakhand

पांच पुलिस उप निरीक्षक सम्मानित, दो आरक्षी  सहित 08 लाइन हाजिर

अपराध समीक्षा गोष्ठी में उपस्थित पुलिस के अधिकारी।

-एसएसपी ने अच्छा कार्य करने पर दी शाबाशी, तो किसी को लगाई फटकार

नैनीताल, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अच्छा कार्य करने पर लालकुआं के एसएसआई दीपक बिष्ट, रामनगर के एसएसआई मनोज नयाल, भीमताल के एसआई गगनदीप और खेड़ा चौकी प्रभारी एसआई मनोज कुमार को सम्मानित किया। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले हल्द्वानी के थाना और चौकियों के 08 प्रभारी उप निरीक्षकों और एएनटीएफ के 02 आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

मंगलवार को स्टेडियम के सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी करते हुए एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ‘ड्रग-फ्री देवभूमि मिशन-2025’ को सफल बनाने के लिए सभी थाना, चौकी और एसओजी प्रभारियों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का आदेश दिया।

गोष्ठी में एसएसपी ने कहा कि नशे के तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफाश कर उनकी तस्करी की चौन को तोड़ा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्रवाई केवल कागजों और आंकड़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए,बल्कि ठोस नतीजे भी दिखाई देने चाहिए। एसएसपी ने एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सक्रियता बढ़ाने और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी ने लापरवाह कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग और रेश ड्राइविंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाएं। इसके अलावा, साइबर फ्रॉड, वाहन चोरी और गृहभेदन जैसे अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए और कहा कि पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोष्ठी में एसपी सिटी प्रकाश चंद,सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर,प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, और सभी थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top