
सोनीपत, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों को एक समारोह में सहायक पुलिस आयुक्त शहर राहुल
देव व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत होने वाले विदाई दी। इस समारोह में
कल्याण निरीक्षक, लाइन अफसर, पुलिस प्रवक्ता, प्रवाचक, पुलिस लाईन मोहर्र भी मौजूद
रहे।
कल्याण
शाखा में तैनात निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बतलाया कि चार निरीक्षक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों
को उनकी लम्बी सेवाओं के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस विभाग के 5 अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक अजमेर सिहं, निरीक्षक तेजपाल सिंह, निरीक्षक रमेश कुमार, निरीक्षक नरेन्द्र
सिहं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ईश्वर सिहं सेवानिवृत हुए हैं। सहायक
पुलिस आयुक्त शहर राहुल देव ने कहा कि इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं ओरों
के अनुकरणीय रही हैं। आगे भी समाज के लिए व अपने परिवार के लिए समर्पित रहें। हम आपके
उत्तम स्वस्थ मंगलमय जीवन की कामना करते हैं। सभी सेवानिवृत होने वालों को सम्मान चिन्ह
व उपहार देकर भी सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
