HEADLINES

खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर पांच विमानों का मार्ग बदला गया

दिल्लीी एयरपोर्ट पर विमान का प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी नई दिल्‍ली आजकल उच्च प्रदूषण स्तर से जूझ रही है, जिसका असर विमानों के आवाजाही पर पड़ा है। खराब मौसम के कारण सोमवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। इनमें चार विमान को जयपुर और एक विमान को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी उच्च प्रदूषण स्तर से जूझ रही है, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता का स्तर भी कम हो गया है।

दिल्ली अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रिया चल रही है। सभी उड़ान संचालन वर्तमान में सामान्य हैं। डायल ने यात्रियों को अपडेट उड़ान के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की भी सलाह दी है। गौरतलब है कि डायल इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो प्रतिदिन करीब 1,400 उड़ानों की आवाजाही को संभालता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top