Haryana

हिसार : मुठभेड़ के बाद पकड़े गए रविन्द्र के तीन हत्यारोपितों से पांच पिस्तौल व तीन देसी कट्टे बरामद

मृतक कारोबारी रविन्द्र सैनी का फाइल फोटो

हिसार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हांसी के कारोबारी एवं जजपा नेता रविन्द्र सैनी की हत्या के आरोपितों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में तीनों आरोपितों को पुलिस नेे एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

हिसार एसटीएफ यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बुधवार को बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलियाें से घायल तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच पिस्तौल, तीन देसी कट्टे व 61 गोलियां बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित योगेश के हाथ में एक लोडेड पिस्तौल थी और उसके पास मिले बैग में तीन देसी कट्टे व 41 गोलियां बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि सचिन के पास दो पिस्तौल तथा 10 गोलियां और विकास के पास से दो पिस्तौल व नौ गोलियां बरामद हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि हांसी शहर के अंदर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार चुंगी के समीप स्थित सैनी मोटर्स के स्वामी व जजपा नेता रविन्द्र सैनी की 10 जुलाई शाम को 6 बजे तीन शूटरों ने उनके शोरूम के बाहर फायरिंग कर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे आरोपितों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, जिसमें रविन्द्र सैनी को गोलियां मारने के बाद तीनों सड़क पर बाइक से फरार हो गए थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / Sunil Kumar Saxena

Most Popular

To Top