Delhi

सीलमपुर हत्याकांड में पांच लोग को लिया हिरासत में

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सीलमपुर हत्याकांड मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस केस में शनिवार रात पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लड़कों से पूछताछ चल रही है। वहीं इससे पहले मुख्य आरोपित लेडी डॉन जिकरा और उसके चचेरे भाई साहिल और दिलशाद पुलिस की गिरफ्तार में है। शनिवार को जिकरा को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार शाम को 17 साल के कुनाल की चाकू घोंपकर हत्या हुई थी। घटना के बाद इलाके के लोगों ने अपने घरों के बाहर पालयन के पोस्टर चस्पा कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में मुख्य आरोपित लेडी डॉन जिकरा, साहिल और दिलशाद को गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top