-दिल्ली से मुम्बई भागने के फिराक में था शूटर आमिर खान, एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए सुपारी किलर से कराई प्रधानाचार्य की हत्या
भदोही, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । भदोही के बहुचर्चित प्रधानाचार्य हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। 50 हजार के इनामिया सुपारी किलर को दिल्ली एयरपोर्ट से उस समय धर दबोचा, जब वह मुम्बई भागने के फिराक में था। जबकि उसके दो इनामी सहयोगियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। घटना में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार घटना में शामिल आरोपितों के पास से टाटा सफारी वाहन और अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है। इस हत्या में शामिल जिन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें सुपारी किलिंग का पूर्व मास्टरमाइंड, हत्या कराने के आरोपी तथा घटना में शामिल शूटर्स को बैकअप देने वाले समेत पांच लोग शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही के नेतृत्व में गठित स्वाट, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम के सहयोग से सुपारी किलिंग की घटना को कारित करने वाले शूटर आमिर खान पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी श्रीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ (31) वर्ष को दिल्ली एयरपोर्ट दिल्ली के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारशुदा शूटर ने पूछताछ में बताया कि घटना से पूर्व आरोपियों द्वारा दो अलग-अलग टीमों के साथ मृत प्रधानाचार्य के गांव और विद्यालय पर रेकी की गई थी। गिरफ्तार शूटर ने बताया कि 19 अक्टूबर 2024 को भी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। लेकिन 21 अक्टूबर 2024 की सुबह मोटरसाइकिल सवार शूटरों की एक टीम प्रधानाचार्य के घर पर और दूसरी टीम विद्यालय पर रेकी करते हुए रास्ते में प्रधानाचार्य के चार पहिया वाहन को रुकवा कर घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूर्व में सौरभ सिंह द्वारा अपने पिता की हुई हत्या का बदला लेने के लिए अपने पूर्व परिचित मोहम्मद कलीम को हत्या की सुपारी देकर प्रधानाचार्य की हत्या की साजिश रची गईं। सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड कलीम ने हत्यारों को पैसे पर बुलाया गया था। गोली चलाने व साथ रहने वाले को 2.5-2.5 लाख रुपये देने की बात हुई थी। गिरफ्तार शूटर को हत्या के पूर्व एक लाख 20 का भुगतान भी किया गया था।
21 अक्टूबर 2024 को सुबह इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज भदोही के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह (56) निवासी अमिलौरी, थाना कोतवाली भदोही अपने घर से कार से निकले थे। घर से करीब 200 मीटर दूर बसावनपुर के पास अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दिया गया। घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल