आतिशबाजी करने के लिए ऑटों में ले रहे थे पोटाश, पुलिस मौके पर पहंुची
अचानक धमाके साथ ऑटो में लगी आग, घायलों को पीजीआई में कराया भर्ती
रोहतक, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । राेहतक स्थित जाट धर्मशाला के समीप एक ऑटो में धमाका हाेने से पांच व्यक्ति झुलस गए। धमका एक थैली में रखी पाेटाश में हुआ है।
जिससे छठ पूजा के लिए ऑटो में ले जाया जा रहा था। घायलाें काे पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि नहर पर आतिशबाजी करने के लिए एक युवक थैली में पोटाश लिये हुआ था, जिससे पोटाश में बलास्ट हो गया। करीब एक सप्ताह पहले भी सांपला स्थित सवारी रेल गाड़ी में भी पोटाश के चलते आग लग गई थी, जिसमें चार यात्री झुलस गए थे, इस मामले की जांच अभी चल रही है।
गुरुवार की शाम को कुछ प्रवासी मजदूर ऑटो में सवार होकर जवाहर लाल कैनाल जा रहे थे। जब ऑटो जाट धर्मशाला के नजदीक पहुंचा तो अचानक बलास्ट हो गया और ऑटो में आग लग गई। जिसस उसमें सवार पांच लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। झुलसने वालों में आशीष, रवि, दीपक, निभा व सतीश शामिल है। पुलिस ने पीजीआई पहुंचकर घायलों के भी ब्यान दर्ज किये और उनसे पूछताछ की। इस दौरान एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास पोटाश था, जिसकी वजह से ऑटो में बलास्ट हुआ है। इस बारे में जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ऑटो में बलास्ट की सूचना मिली थी, शुरुआती जांच में पाया है कि छठ पूजा के लिए जा रहे एक युवक पोटाश लिये हुआ था, पोटाश के चलते बलास्ट हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल