चंडीगढ़, 6 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना के निकट हुई स्कूल बस दुर्घटना मामले में लापरवाही बरतने पर कड़ा संज्ञान लिया। उन्हाेंने जिला परिवहन कार्यालय, नारनौल के पांच अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध हरियाणा सिविल सेवा नियम 7 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।दरअसल, महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना के निकट हुई स्कूल बस दुर्घटना में सात बच्चों की माैत हो गई थी और 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने विधानसभा में भी आश्वासन दिया था कि इस हादसे की पूरी जांच की जाएगी। अब इस मामले की जांच के बाद पांच अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। कनीना में उस वक्त जिला परिवहन अधिकारी के रूप में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार व मनोज कुमार, सहायक सचिव प्रदीप शर्मा, मोटर व्हीकल अधिकारी पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार तथा परिवहन उप निरीक्षक नवीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
