जींद, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर थाना सफीदों में महिला चिकित्सक व उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। विवाद को समाप्त करवाने के लिए चिकित्सक को बुलाया गया था। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के वार्ड नंबर आठ निवासी एमबीबीएस भारती वर्मा ने बताया कि उसने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट करने, दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शहर थाना सफीदों में शिकायत दी थी। इसको लेकर उनको 29 मार्च को थाने में बुलाया गया था। थाने में काफी समय तक पंचायत हुई। इसमे महिला पुलिस ने उनको दोबारा 30 मार्च को बुलाने का समय दिया। जब वह समय लेकर थाना से बाहर निकलने लगे तो उसके पति ने उसको गालियां दीं।
जब उसके परिवार वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके पति, सास, सुसर, देवर व देवरानी ने उसे पीटना शुरु कर दिया। जब परिवार वालों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो वो हाथापाई पर उतारु हो गए। इसके बाद थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियो ने बीच बचाव करवाया। इस दौरान उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको जान से मारने व उसके बेटे को उठाकर ले जाने की धमकी दी। इस लडाई झगड़े के दौरान उसके परिवार के लोगों को भी चोटें आईं। पुलिस ने सिरसा निवासी पति सौरभ, ससुर राधेश्याम, सास सरोज, गौरव व उसकी पत्नी मनीषा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
