RAJASTHAN

धनतेरस पर हेरिटेज निगम के बेड़े में शामिल हुए पांच नए रिफ्यूज कॉम्पेक्टर वाहन 

नगर निगम

जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धनतेरस के अवसर पर शहर की कचरा प्रबंधन व्यवस्था का सुदृढ़ बनाने के लिए हेरिटेज निगम के बेड़े में पांच नए रिफ्यूज कॉम्पेक्टर वाहन शामिल हो गए है। मंगलवार को सिविल लाइन जोन के गैराज में हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और निगम आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने हरी झण्डी दिखाकर पांच नए वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर महापौर कुसुम यादव ने कहा कि 5 नए वाहन शहर में ठोस कचरा अपशिष्ट प्रबंधन को बढिया और मजबूत बनाने में सहायक होंगे। अब तक हुपर्स द्वारा घर- घर से इकट्ठे किए कचरे को पहले निगम के ट्रांसफर स्टेशन पर सड़क पर ही इकट्ठा किया जाता था, फिर रिफ्यूज कॉम्पेक्टर वाहन के आने तक इंतजार किया जाता था। अब नए वाहनों के शामिल होने पर सड़क पर कचरा नहीं डालना पड़ेगा, सीधे ही रिफ्यूज कॉम्पेक्टर वाहन में ट्रांसफर कर कचरा यार्ड तक पहुंचा दिया जाएगा। इसमें निगम का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

जयपर स्मार्ट सिटी ने कराए पांच नए वाहन उपलब्ध

नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरूण हसीजा ने बताया कि जयपर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जयपुर शहर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूत बनाने के कुल 10 रिफ्यूज कॉम्पेक्टर वाहनों का क्रय किया गया है। इन 10 वाहनो में से पांच-पांच वाहन उपलब्ध कराए गए है। प्रत्येक वाहन की कीमत 32,51000 रुपये है।

उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जयपुर शहर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को अधिक कुशल एवं प्रभावी बनाना है। इन नई मशीनों एवं उपकरणों की सहायता से हम कचरे के एकीकृत परिवहन एवं निस्तारण को अधिक व्यवस्थित तरीके से कर पाएगें । इससे न केवल जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि पर्यावरण एवं स्वच्छता संरक्षण के लक्ष्यों को भी प्राप्त किया जा सकेगा। इस अवसर पर गैराज शाखा उपायुक्त अनिता मित्तल, सिविल लाइन जोन उपोयुक्त सीमा शर्मा, एक्सईएन बलराम मीणा, मुकेश कुमार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top