HEADLINES

छत्तीसगढ़ में पांच नक्सली गिरफ्तार, पुलिस का दावा-हेटारकसा के पास आईईडी विस्फोट में शामिल थे

गिरफ्तार 5 नक्सली

कांकेर, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गुरुवार काे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि

पकड़े गए नक्सली कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम हेटारकसा के पास गत 15 दिसंबर 2024 को हुए आईईडी विस्फाेट की वारदात में शामिल थे।

कांकेर जिला पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलसेला ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबल गुरुवार को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हेटारकसा, मर्राम, गोंदूल, आलपरस पहाड़ी जंगल की ओर सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इस दौरान हेटारकसा के जंगल से आईईडी विस्फाेट की वारदात में शामिल पांच नक्सलियाें बुधुराम कवाची, बिरेन्द्र उसेंडी, सुरेश कुमेटी, बालसिंग नवगो, दशरथ नवगो ,सभी निवासी ग्राम हेटारकसा थाना कोयलीबेड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का दावा है कि जिन पांच नक्सलियाें को गिरफ्तार किया गया है, यह सभी 15 दिसंबर 2024 को ग्राम हेटारकसा के पास हुए आईईडी विस्फाेट की वारदात में शामिल थे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान घायल हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया था।

——————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top