CRIME

हरसिद्धि में पुलिस जांच टीम से बदसलूखी व मारपीट के मामले में पांच नामजद

प्रतीकात्मक तस्वीर

-एक महिला गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी

पूर्वी चंपारण,08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह पंचायत के वार्ड 4 स्थित घोघराहा बैरिया गांव में शनिवार को पुलिस जांच टीम के साथ बदसलूखी और मारपीट के मामले में अपर थानाध्यक्ष विभा कुमारी के स्वलिखित बयान पर एफआईआर दर्ज हुआ है। जिसमें तीन महिला सहित पांच लोग नामजद अभियुक्त बनाए गए है।

नामजद अभियुक्तों में शराब माफिया उपेंद्र सहनी, वसंत सहनी, उपेंद्र सहनी की पत्नी सरोज देवी, आशा देवी व गुदवाती देवी शामिल है। उल्लेखनीय है, कि शराब माफिया का परिवार उमेश सिंह के बनी बाउंड्री को तोड़ रहे थे। जिसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिंहा ने गश्ती में निकली अपर थानाध्यक्ष विभा कुमारी को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर जाने का आदेश दिया। जहां पुलिस बल के साथ दारोगा विभा पहुंची। वहां जाने पर वे दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया। लेकिन शराब माफिया उपेंद्र सहनी व वसंत सहनी का परिवार नहीं माना।

पुलिस के समक्ष ही बाउंड्री को तोड़ डाला। साथ ही पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। जिसमें लाठी डंडा से मारपीट कर सिपाही पंकज महतो को जख्मी कर दिया गया। पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ी जिसमे एक हमलावर महिला आशा देवी पकड़ी गई। अपर थानाध्यक्ष विभा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पकड़ी गई हमलावर महिला को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top