Haryana

झज्जर : मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद

वाहन चोरी का पकड़ा गया आरोपी पुलिस की हिरासत में।

झज्जर, 5 मई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने साेमवार काे तीन युवकों को मोटर साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी सुधा पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उस्ताद से खुलासा हुआ है कि आराेपी दिल्ली हरियाणा और राजस्थान में वाहन चोरी की 20 से अधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान के निवासी हैं।

पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बड़े सपनों और चाव के साथ वाहन खरीदता है, लेकिन उसे आपराधिक किस्म के व्यक्ति चोरी कर लेते हैं तो वाहन चालक को बड़ा दुख होता है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि ऐसे अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। किसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस मैं पूरे प्रयास करके चोरी के इन आरोपियों को काबू किया है।

एंटी व्हीकल थैफ्ट झज्जर की पुलिस टीम और पुलिस चौकी सेक्टर 16/ 17 की संयुक्त टीम ने चौकी के कार्यक्षेत्र से एक मोटर साइकिल चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही से चोरी की गई पांच मोटर साइकिल बरामद की गई है। जिनमें से एक मोटरसाइकिल उन्होंने चौकी के क्षेत्र से चोरी की थी। इस संबंध में मोटर साइकिल के मालिक बिहार के हसनपुर बदवास के मूल निवासी पप्पू राम ने शिकायत दी थी।

फिलहाल किराए पर गांव जाखौदा की एक मकान में रहने वाले पप्पू राम ने पुलिस को बताया था कि गत 24 अप्रैल को उसने अपनी मोटर साइकिल फैक्टरी के बाहर खड़ी की थी जिसे कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया था। इस चोरी हुई मोटर साइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो मोटर साइकिल थाना सदर झज्जर और थाना सदर बहादुरगढ़ के क्षेत्र से चोरी हुई थी। अन्य दो मोटर साइकिल दिल्ली के क्षेत्र से चोरी हुई थी। चोरी की मोटर साइकिलों के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव शहसन के निवासी अयूब व महेंद्र और माजरा पीपली थला के निवासी सोनू के तौर पर की गई। जिनको अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top