CRIME

नीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाली गैंग का भंडाफोड़: पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

नीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाली गैंग का भंडाफोड़: पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

जयपुर, 5 मई (Udaipur Kiran) । करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीट परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाली गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनके पास से परीक्षा के फर्जी दस्तावेज, ब्लूटूथ डिवाइस, सिम कार्ड सहित एडवांस में लिए पचास हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार नीट परीक्षा के फर्जीवाड़े के संबंध में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को इनपुट मिला था। इसके बाद जयपुर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि डमी बैठने वाला एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट शामिल है। इसके अलावा अन्य दो आरोपी भी मेडिकल के स्टूडेंट हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली की ओर से नीट यूजी परीक्षा-2025 रविवार दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हुआ था। जहां मुखबिर से सूचना मिली कि करणी विहार इलाके के जगदम्बा नगर धावास स्थित एबीडी प्रिसटाईन के फ्लैट में तीन-चार लड़के रहते है और वह नीट में फर्जीवाड़ा करने की फिराक में हैं। इस पुलिस टीम ने फ्लैट पर दबिश देकर अजीत कुमार बराला (26) निवासी चिमनपुरा चौमूं जयपुर, सोहन लाल चौधरी (26) निवासी कुशलपुरा सामोद जिला जयपुर और जितेंद्र शर्मा (24) निवासी बिचपडी हरमाड़ा जयपुर सहित असली कैंडिडेट्स रोहित गोरा (20) निवासी मंगलम सिटी चौमूं जयपुर और संजय चौधरी (19) निवासी गोविंद देवजी का रादा सामोद जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से तीन ब्लूटूथ, दो इयरबड, मोबाइल, चार सिमकार्ड,पचास हजार रुपए और स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सोहन और अजीत परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा में पास कराने के लिए पैसे लेते हैं। डमी कैंडिडेट के तौर पर जितेंद्र को तैयार किया गया है। इसके लिए डमी कैंडिडेट की फोटो एआई टूल से एडिट की जाती है। उसी फोटो को फॉर्म पर लगाया जाता है। वहीं अजीत और सोहन ने जितेंद्र को 4 मई को हुए नीट परीक्षा में रोहित गोरा की जगह और 27 मई को होने वाली पैरा मेडिकल एग्जाम में संजय की जगह डमी कैंडिडेट के रूप में तैयार किया था। पुलिस ने जितेंद्र के कब्जे से फेक एडमिट कार्ड और एडवांस के तौर पर दिए 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। जितेंद्र कोप्पल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कर्नाटक में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। इसका सिलेक्शन 2024 में हुआ था। सोहन और अजीत राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान (एनआईए) जोरावर सिंह गेट जयपुर से पीजी कर रहे हैं और दोनों जगदम्बा नगर स्थित फ्लैट लेकर साथ रहते हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top